सेहत / नवजात शिशुओं को आजकल मां के दूध से भी है खतरा, दरअसल पिछले माह उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले मे 111 नवजात बच्चों की हुई मौत के मामले में चौकाने वाला रहस्योंद्घाटन हुआ है जांच व रिसर्च के बाद पता चला की इन बच्चों की मौत की वजह मां के दूध में पाए गए कीटनाशक हैं, जो मांस व केमिकल्स युक्त खाद्य पदार्थो के सेवन से गर्भवती महिला के दुग्ध में पहुंचे है इस लिए अब महिलाओ को सलाह दी गई है की वे प्रग्नेसी के दौरान खान पान में सावधानी रखे,

बच्चो की मौत के बाद उसके कारण का पता लगाने के लिए लखनऊ के क्वीन मैरी हॉस्पिटल व्दारा मामले की जांच कराई गई थी जिसमे स्टडी के दौरान पता चला की इन मौतों के लिये मां का दूध है जिसमे खतरनाक पेस्टि साइज कीटनाशक पाए गए जिसके कारण बच्चो की मौत हुई हॉस्पिटल ने इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए मांसाहारी व शाकाहारी दोनो तरह की गर्भवती महिलाओं का परीक्षण कराया था,

इस स्टडी में 130 शाकाहारी और मांसाहारी प्रेग्नेंट महिलाओं को शामिल किया गया यह शोध प्रोफेसर सुजाता देव, डॉ. नैनाद्विवेदी व डॉ. अब्बास अली मेहंदी द्वारा किया गया था जिसको एन्वायर मेंटल रिसर्च जनरल में पब्लिश किया गया है. इस शोध में कहा गया है कि शाकाहारी भोजन करने वाली महिलाओं के दूध में मांसाहारी महिलाओं की तुलना में कम कीटनाशक पाए गए,

लेकिन कीटनाशक दोनों के दुग्ध में पाए गए है स्टडी के मुताबिक, मांसाहार से दूर रहने वाली महिलाओं के स्तन के दूध में कम कीटनाशक थे शोध में कहा गया कि दूध में कीटनाशक होने की वजह रासायनिक खेती है. दरअसल, हरी सब्जियों या तमाम फसलों को उगाने के लिए कई तरह के कीटनाशक और रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है,

जानवरों को सप्लीमेंट्स और केमिकल्स के इंजेक्शन्स दिए जाते हैं जो खान पान के जरिए मां के दूध में पहुंच जाता है मांसाहारी भोजन करने वाली मां के दूध में कीटनाशक की मात्रा शाकाहारी महिलाओं से तीन गुना अधिक पाई गई है इस शोध में कहा गया है कि मां के दूध के जरिए बच्चे में भी कीटनाशक आराम से पहुंच जाता हैं,

जिससे नवजात बच्चो को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है अभी इस में आगे और जांच जारी है सरकार ने इस खतरे से बचने के लिए महिलाओ को सलाह दी की गर्भावस्था के दरमियान वे मांसाहारी एवम केमिकल्स युक्त भोजन से बचे , सब्जी व फल को खाने से पहले अच्छी तरह पानी से धो ले पिज्जा बर्गर क्रीम रोल केक चाइनीज फूड जैसे खाद्य सामानों का सेवन न करे,

इन मामूली सावधानी से बच्चो को बड़े खतरे से बचाया जा सकता है खासकर मांसाहारी भोजन करने वालो के लिए यह खतरा ज्यादा है इसलिए मांस खाने से परहेज करे तभी आप व आपका बच्चा दोनो सुरक्षित रहेंगे…….

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें