होम Chhattisgarh बिलासपुर

रिटायर्ड बुजुर्ग से ढाई लाख रुपए लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

108

बिलासपुर/बिलासपुर में दिनदहाड़े रिटायर्ड बुजुर्ग से ढाई लाख रुपए लूटने वाले स्कूटी सवार युवक के साथ ही उसकी पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही उससे लूटे हुए पैसों को भी बरामद कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे से आरोपी की पहचान हुई। जैसे ही पुलिस उसके घर पहुंची, तब उन्होंने पैसे लेकर भाग रहे पति-पत्नी को इसकी जानकारी दे दी। लिहाजा, उन्होंने मोबाइल बंद कर दिया। इसके बाद भी पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल कपिल नगर निवासी शिवकुमार चंद्रा मेडिकल कंपनी के रिटायर्ड कर्मचारी हैं,और सरकंडा के एसबीआई शाखा में उनका अकाउंट है, मंगलवार को दोपहर वे बैंक में पैसे निकालने गए थे, जहां उन्होंने ढाई लाख रुपए निकलवाया और पैसों को थैले में लेकर दोपहर करीब दो बजे पैदल अपने घर जाने के लिए निकल गए,

उसी समय गली में स्कूटी सवार युवक उनका पीछा करते हुए आया और अचानक उनके थैले को लूटने के लिए झपट्‌टा मारा, एक बार में थैला उनके हाथ से नीचे गिर गया, जिसे उठाने के बाद बदमाश दोबारा आया और थैले को लूट कर भाग निकला,

पैरालिसिस पेसेंट बजुर्ग को देखकर बिगड़ी नीयत– इस वारदात के बाद पुलिस सक्रिय हो गई, टीआई फैजूल शाह के साथ ही उनकी टीम और एंटी सायबर एंड क्राइम यूनिट की टीम ने बैंक से लेकर आसपास के इलाकों का सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तब पता चला कि बुजुर्ग को लूटने वाला आरोपी बैंक से ही उनका पीछा कर रहा था, वह बैंक में अकाउंट खुलवाने गया था, इस दौरान पैरालिसिस पेसेंट बुजुर्ग को ढाई लाख रुपए निकालते देखकर उसकी नीयत बिगड़ गई और उनका पीछा करते हुए लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें