रायगढ़ /आईसक्रीम पार्लर में कम बिक्री से होने पर आर्थिक नुकसान झेल रहे युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, दरअसल जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र ग्राम तुमीडीह में रहने वाले प्रदीप कुमार भोय पिता द्वारिका प्रसाद ने गांव के महुआ चौक में आईसक्रीम पार्लर खोल रखा था,
मगर दुकान में अपेक्षा के अनुसार कम बिक्री होती थी ऐसे में कारोबार में नुकसान झेलते-झेलते प्रदीप का मन उदास होने पर वह तनाव में रहने लगा था, वह अपने पिता को भी आईसक्रीम दुकान नहीं चलने की बात बता चुका था, बीते शाम तकरीबन 6 बजे प्रदीप दुकान को अपने पिता के हवाले कर भागवत कथा में गया, लेकिन राततक उसकी वापसी नहीं होने पर द्वारिका घर चले गया,
वही सोमवार सुबह आईसक्रीम दुकान से लगे कमरे में गमछे से बंधे फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में प्रदीप की झूलती लाश मिली, घटना की खबर फैलने पर बदहवास द्वारिका जब मौके पर पहुंचा अपने जीवन बेटे के शव को फांसी पर लटकते देख उसकी रूह तक कांप उठी,उसने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी,
मौके पर पहुची पुलिस ने लाश को नीचे उतरवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए उसे अस्पताल भेजकर द्वारिका का बयान लिया, तो उसने आईसक्रीम दुकान में नुकसान उठाने की बात दुहराई, फिलहाल पुलिस अब आगे की कार्यवाई में जुट गई है…