होम Chhattisgarh सक्ती

“चंद्रहासिनी विद्यापीठ” मिरौनी (चंद्रपुर) स्कूल में बड़े धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव–

141

सक्ती/ चंद्रहासिनी विद्यापीठ मिरौनी (चंद्रपुर) स्कूल का वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव विद्यालय परिसर में 2 दिनों का 20 एवं 21 जनवरी को रखा गया था। 20 जनवरी को मुख्य अतिथि श्री आकाश मिश्रा जी जो कि छत्तीसगढ़ के उच्चशिक्षा मंत्री उमेश नंद कुमार पटेल जी के प्रतिनिधि के रूप में, अध्यक्षता तहसीलदार श्री राजभानु जी एवं विशिष्ट अतिथि मिरौनी सरपंच जी उपस्थित थे,

इनके कर कमलों से वार्षिक उत्सव का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर के किया गया। कार्यक्रम की रुपरेखा विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती हेमा विश्वास ने की। इस अवसर पर चंद्रहासिनी विद्यापीठ जो कि श्री गोपाल जी महाप्रभु एवं श्री चंद्रहासिनी देवी मंदिर न्यास के द्वारा संचालित होती है के प्रबंधक श्री गोविंद अग्रवाल जी, सचिव श्री शरद अग्रवाल जी, कोषाध्यक्ष श्री अजीत पाण्डेय जी, न्यासीगण श्री पूनमचंद अग्रवाल जी, श्री पवन अग्रवाल जी एवं श्री श्याम सुंदर देवांगन जी विशेष रूप से उपस्थित थे।

प्राचार्या श्रीमती हेमा विश्वास ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा। पश्चात कोषाध्यक्ष अजीत पाण्डेय के अभिवादन भाषण पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आकाश मिश्रा जी ने कहा कि इस स्कूल के विद्यार्थियों की समग्र उन्नति एवं उनकी छिपी प्रतिभाओं को उभारने का सकारात्मक एवं अनुकूल वातावरण प्रदान करता है। श्री आकाश मिश्रा जी के द्वारा मंत्री महोदय की ओर से टिंकरिंग लैब के लिए भी आश्वस्त दिया गया।

कार्यक्रम के दूसरे दिवस 21 जनवरी को अतिथि के रूप में श्री अनुभव उपाध्याय सीएसपी रायगढ़, डभरा एसडीएम सुश्री दिव्या अग्रवाल जी, अदानी ग्रुप से परमेश्वर गुप्ता, विवेक पाण्डेय, एनटीपीसी के अधिकारी गण, ज्यूबेरी के स्टेट हेड युसूफ ठाकुर एवं विकास खंड क्रीड़ा अधिकारी श्री राजेश नायक जी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, एकांकी संग कला की सभी विधाओं को खूबसूरती से प्रस्तुत किया है

शास्त्रीय लोक एवं पाश्चात्य सभी शैली को देखने को मिला विशेष आकर्षण नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुति थी नृत्य नाटिका में शिव तांडव, देशभक्ति नृत्य, गणेश वंदना, सरस्वती वंदना नृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चों के द्वारा विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य का संकलन प्रशंसनीय था शिव तांडव, देशभक्ति नृत्य, अकबर – बीरबल का हास्य नाटक, सरस्वती एवं गणेश वंदना नृत्य ने अभिभावकों से बड़ी प्रशंसा बटोरी। हास्य नाटक से प्रभावित होकर चंद्रहासिनी विद्यापीठ के प्रबंधक महोदय श्री गोविंद अग्रवाल जी ने विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार बच्चों को दिया। अभिभावकगणों में से भी राजस्थानी नृत्य के बच्चों विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार दिया।


एसडीएम सुश्री दिव्या जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया और काफी प्रेरणादायक बातें कहीं। इस कार्यक्रम के अंत में उन्ही के कर कमलों द्वारा एकेडमिक सत्र 2020-21 के छात्रों को पुरस्कार दिया गया। प्रथम स्थान पर आए छात्र छात्राओं को कक्षा वार पुरस्कार वितरण किया गया तथा इस सत्र (2022 – 23)के वार्षिक खेल दिवस पर प्रतिभावान छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति कोषाध्यक्ष श्री अजीत पाण्डेय जी द्वारा किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें