होम Chhattisgarh रायगढ़

अलंकार होटल के किचन गार्डन पर कथित फायरिंग की खबर निकली झूठी,FIR कराने से पीछे हटा शिकायतकर्ता….

149

रायगढ़ / रायगढ़ शहर के बाईपास रोड पर स्थित अलंकार गार्डन रेस्टोरेंट में बीती रात देर तक डीजे बजा कर चल रहे न्यू ईयर पार्टी को बंद कराने गए डॉक्टर पी के पटेल पर किसी ने गोली चला दी। गोली डॉक्टर के हाथ पर जाकर लगी। घटना से लहू लुहान हालत में डॉक्टर कोतवाली थाना पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दिया, मामला रायगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

दरअसल पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि डॉक्टर कोतवाली थाना पहुंचे थे और मामले की जानकारी पुलिस को दी है और डॉक्टर ने बताया कि कोतरारोड स्थित अलंकार गार्डन रेस्टोरेंट में बीती रात डॉ पटेल का डीजे बजाने को लेकर कुछ विवाद हुआ था इसी दौरान डॉ पटेल पर गोली चलाई गई। हालांकि गोली किसने चलाई इस बात की अबतक कोई जानकारी नही है। पुलिस को घटना संदेहात्मक लग रहा है। क्योंकि घायल डॉक्टर जिस जगह पर गोली चलने की बात कह रहा है वहां से गोली के निशान या खून के छींटे नहीं मिले हैं।


 डॉक्टर के घर पर ही एक कमरे में गोली चलने के निशान और खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं जिससे संदेह है कि किसी ने घर में ही डॉक्टर के ऊपर गोली चलाई है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही घटना के संबंध में पूरी जानकारी स्पष्ट होने की बात कह रही है वही बिलासपुर से आई एफएसएल की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें