होम Chhattisgarh रायगढ़

बड़ी खबर:-फिर मिली जंगल में अज्ञात की सरकटी लाश,पुलिस मौके पर कर रही मामले की जाचं–

126

रायगढ़ / रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र में एक सड़ी गली सर कटी लाश मिली है लाश से करीब 30 मीटर की दूरी पर उसका सिर का कंकाल मिला है, पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हाटी के बांसवाड़ा के जंगलों में एक सर कटी लाश पड़ी है जो काफी सड़ी गली अवस्था में है, लाश से करीब 30 मीटर की दूरी पर उसका सिर पड़ा हुआ है जो कंकाल बन चुका है और उसमे सिर्फ बाल ही बचे हुए है,

पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गांव वालों के समक्ष शव का पंचनामा किया गया है फिलहाल पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर एसडीएम को सूचित किया है, अभी तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस लाश की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्र और थानों में पतासाजी कर रही है, यह मामला हत्या का है या फिर हादसा..?? पोस्टमार्टम के बाद काफी कुछ बाहर आने की उम्मीद है……

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें