होम Chhattisgarh बस्तर

अच्छी खबर:-नक्सली हिंसा के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा…नक्सलगढ़ में नक्सलवाद मुर्दाबाद, निर्दोष आदिवासियों की हत्या करना बंद करो की हुई नारेबाजी….

92

बस्तर / प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर संभाग में नक्सलियों के आतंक एवं हिंसा के खिलाफ अब ग्रामीणों ने अपनी आवाज बुलंद कर ली है, सुकमा का गोलापल्ली इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता है यहाँ बड़ी संख्या के साथ ग्रामीणों व युवा भी रह रहे हैं,

दरअसल, सुकमा जिले के अति दुर्गम तथा नक्सलियों के कब्जे वाला क्षेत्र माने जाने वाले गोलापल्ली के ग्रामीण, नक्सलियों के विरूद्ध सड़क पर उतर गए हैं। सूत्रों के अनुसार प्रसारित वीडियो गोलापल्ली के किसी राशन दुकान के सामने का है।

इसमें गोलापल्ली सहित सिंगावरम और गोमपाड़ व आसपास के चार-पांच गांव के ग्रामीण राशन लेने यहां आए हुए थे। नक्सलियों के द्वारा सड़क को काट दिए जाने से गांव में राशन नहीं पहुंचने से नाराज होकर ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीण लगातार नक्सलवाद मुर्दाबाद, रोड काटना बंद करो, मुखबिरी के नाम पर निर्दोषों को मारना बंद करो का नारा लगा रहे थे, इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर इसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया,

सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने कहा कि मैंने भी यह वीडियो देखा है, ग्रामीणों की पहचान की कोशिश कर रहे हैं, इससे समझ आता है कि ग्रामीणों में नक्सलियों के प्रति मोह भंग हो रहा है, शासन की विकास योजनाओं को लेकर ग्रामीण काफी आशान्वित है, अंदरुनी क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के कैंप खुलने से भी वे खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और आंतक के विरुद्ध अपनी आवाज उठा पा रहे हैं,

साभार….

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें