होम देश /विदेश

कपड़ों को लेकर उठे सवाल तो गुस्से से तिलमिलाईं उर्फी–

96

देश विदेश / उर्फी जावेद अब खुद मानती हैं कि वो पहले से ज्यादा बोल्ड और बिंदास हो गई हैं और अब वो ट्रोलिंग करने वालों से निपटना अच्छे से जानती हैं. अपने यूनिक आउटफिट्स को लेकर चर्चा में रहन वालीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने गुस्से को लेकर भी कई बार सुर्खियां बंटोरती रहती हैं. कई बार मीडिया के सामने अपने बिंदास तेवरों से वो छा चुकी हैं और अब एक बार फिर उनका वहीं दमदार अंदाज नजर आ रहा है. उनके कपड़ों पर कमेंट करने वालों को उन्होंने खरी-खरी सुना दी है. 

https://www.instagram.com/reel/ClQSdj_uOKa/?utm_source=ig_embed&ig_rid=76119235-0f41-48e0-b722-6df9a0c03701

कपड़ों को कमेंट करने वालों को कही ये बात:- हाल ही में एक इंटरव्यू में पहुंचीं उर्फी जावेद की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में उर्फी कह रही हैं- ‘लोग कहते हैं कपड़े नहीं पहनती तो तुम्हारे बाप का क्या जा रहा है. अपना काम करो ना,  तुम पहनो, अपनी बहु को अपनी बेटी पहनाओ, मैं तुम्हारी कुछ लगती हीं फिर भी बोलते हैं कपड़े नहीं पहने हैं.’  

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें