होम Chhattisgarh बीजापुर

पिकनिक मनाने गई युवतियां इंद्रावती नदी में डूबी,एक की मिली लाश तो दुसरे की तलाश जारी-

101

बीजापुर/ पिकनिक मनाने गई युवतियां इंद्रावती नदी में डूबी,एक की मिली लाश तो दुसरे की तलाश जारी,दरअसल जिले की भैरमगढ़ अनुविभाग के कुटरू गांव में इंद्रावती नदी में डूबने से एक युवती की मौत हो गई वहीं एक अन्य युवती अभी भी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है,गोताखोर की टीम युवती की तलाश में जुटी है,टीम ने एक शव बरामद कर लिया है,

जानकारी के मुताबिक, युवतियां अपने सहेलियों के साथ पिकनिक मनाने इंद्रावती नदी के किनारे पहुंची थी इस दौरान नदी में नहाते वक्त दो युवती डूब गई गोताखोर की टीम ने एक शव बरामद कर लिया है वहीं दूसरी युवती अभी भी लापता है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें