रायगढ़ / यात्री का ट्रेन में छूटा जैकेट में रखे हजारो रुपये बरामद यात्री को सुपुर्द कर रायगढ रेल सुरक्षा बल ने पेश की ईमानदारी की मिसाल,दरअसल बीते मंगलवार की सुबह आजाद हिंद एक्सप्रेस में नगद राशि को जैकेट सहित भूल गया जिसकी सूचना ब्रजराजनगर रेसुब पोस्ट से सूचना मिलते ही रायगढ से बल सदस्य ने कोच के बर्थ से बरामद कर रायगढ पोस्ट पहुँचे जैकेट मालिक की पहचान कर उसे हजारो की रकम और जैकेट सूपुर्द कर रेसुब पोस्ट रायगढ ने मानवता की मिशाल कायम कर रेसुब का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।
रेसुब पोस्ट रायगढ में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक श्रीमती कैसर नसीम ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि आज सुबह ब्रजराज नगर रेसुब पोस्ट से सूचना मिला कि गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा पुणे आजाद हिंद सुपरफास्ट ट्रेन में बोगी नम्बर एस 3 के बर्थ नम्बर 49/52 में रविन्द्र भट्टाचार्य पिता भोलानाथ भट्टाचार्य उम्र 57 निवासी जगन्नाथ पारा वार्ड 09 थाना ब्रजराजनगर जिला झारसुगड़ा का एक नीले रंग का जैकेट केल्विन क्लाइन जिसमे पंद्रह हजार 650 रुपये नगद भी है,
ट्रेन के बर्थ एस थ्री के 49/52 सीट में रखा है सूचना मिलते ही पोस्ट में पदस्थ आरक्षक संतोष कुमार शर्मा तत्काल आजाद हिंद एक्सप्रेस ट्रेन को अटेंड कर बोगी के बताए नम्बर से जैकेट और हजारो की रकम कर रेसुब पोस्ट रायगढ लाकर जमा किया और जैकेट मालिक रविन्द्र भट्टाचार्य निवासी ब्रजराजनगर जिला झारसुगड़ा ओड़िसा ने रेसुब पोस्ट रायगढ में उपस्थित होकर अपना परिचय पत्र दिखाकर ट्रेन में छूट गए जैकेट और रकम वापसी के लिए कहा जिसे ईमानदारी की मिसाल बने संतोष शर्मा के हाथों से यात्री रविन्द्र का जैकेट और नगद रकम 15560 को सूपुर्द कर मानवीय सेवा कर रेसुब का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।