सारंगढ़-बिलाईगढ़ / पुलिस की नाकेबंदी देख कार छोड़कर चालक हुआ फरार,कार के डिक्की में मिला दो लाख का गांजा, दरअसल सरिया थाना प्रभारी उप निरी प्रमोद यादव को रात्रि गस्त के दौरान मुखबीर से सुचना मिली कि एक सफेद रंग की बलेनो कार कमांक सी०जी०-04 एल०आर० 7277 ओडिसा से ग्राम देवगांव थाना सरिया (छ०ग०) होते हुए चाम्पा की ओर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर जा रहा है,

उपरोक्त सुचना पर रेड कार्यवाही हेतु गवाहों के साथ घटना स्थल ग्राम बोरे श्मशान घाट के पास पहुंचकर घेराबंदी किया गया, कुछ देर में मुखबीर द्वारा बताये अनुसार एक सफेद रंग के बलेनो कार क्रमांक सी० जी०-04 एल०आर० 7277 का वाहन ओडिसा की तरफ से ग्राम देवगाव थाना सरिया छत्तीसगढ़ की ओर आते दिखा,

इसी बीच कार का चालक दूर से ही पुलिस की नाकेबंदी देखकर कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया, पुलिस को मौके पर मिले एक सफेद रंग के बलेनो कार क्रमांक सी०जी०-04 एल०आक 7277 के डिक्की की तलाशी लेने पर उसमें रखा कुल 40 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 200000 /- रु० तथा अवैध परिवहन में प्रयुक्त एक बलेनो कार जिसकी कीमत करीब 300000/- जुमला कीमती 500000/- रु० (पाँच लाख रू०) को जप्त कर थाना सरिया में अज्ञात आरोपी (कार चालक) के विरुद्ध धारा 20 (B) NDPS Act के तहत कार्यवाही कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा है,

आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा,उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी प्रमोद यादव स. उप निरी. कलीराम कुर्रे प्र.आर. अर्जुन पटेल, नरेन्द्र साव, सुरेन्द्र सिदार, भुवनेश्वर पण्डा आर. अमर खुटे ,नर्मदा यादव ,दिलीप साहा एवं साईबर सेल प्रभारी सारंगढ़ स.उपनिरी.रामकुमार मानिकपुरी का सराहनीय योगदान रहा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें