होम Chhattisgarh

विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर- 300 से अधिक ग्रामीम हुए लाभान्वित,रायगढ़ इस्पात और जे सी आई द्वारा आधा दर्जन से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सको की देख रेख में हुआ सम्पन्न–

43

रायगढ़ /रायगढ़ इस्पात एन्ड पावर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य संचालन में जे सी आई द्वारा आज शासकीय प्रायमरी स्कूल देलारी में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 300 से भी अधिक ग्रामीण लाभान्वित हुए।
जे सी आई की नेशनल वाइस चेयरपर्सन अंजली गुप्ता बत्रा देलारी सरपंच श्रीमती गायत्री पटेल. रायगढ़ इस्पात के संचालक कमल अग्रवाल जे सी आई अध्यक्ष विकास अग्रवाल. कार्यक्रम को ऑडिनेटर मुकेश अग्रवाल. स्वास्थ्यम के कार्यक्रम संचालक दिनेश गोयल सचिव सुमित बट्टीमार समेत पूरी टीम की उपस्थिति में इस आयोजन का आगाज हुआ। सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद उद्बोधन में सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन दिए। इसके बाद सभी ने देलारी के स्कूल में पौधरोपण किया।


इस चिकित्सा शिविर में घुटना कूल्हे का दर्द अकड़न पीठ और गर्दन में दर्द, रोटेटर कफ टूटना, क्रिकेट कोहनी, टूटी हुई डिस्क, वात रोग, फ्रेक्चर और टूटी हड्डिया फंसे स्नायु बंधन और मांसपेशिया, मांसपेशियों में मोच और खिचाव, हड्डी के ट्यूमर, आस्टीयोंपोरोसिस, स्कोलियोंसिस, कटिस्नायुशूल, कार्पल टनल, गोखरु, हाथ या पैर में कमजोरी या सुन्नता, मुहासा, एकजिमा, बालो का झड़ना, नाख़ून कवक, सोरायसिस, त्वचा कैंसर, रोसेसिया, स्त्री रोग, दंत रोग और त्वचा रोग से संबंधित सभी बीमारियों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया । इस विशाल शिविर में डा प्रशांत अग्रवाल, डा आँचल अग्रवाल. डा अहनिश अग्रवाल. डा शलभ अग्रवाल. डा पूजा अग्रवाल. डा स्नेहा चेतवानी. डा राकेश पटेल अपनी सेवा दिए।


क्या कहती है सरपंच- देलारी सरपंच श्रीमती गायत्री पटेल ने कहाँ कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण भारी संख्या में लाभान्वित होते है। रायगढ़ इस्पात के कमल अग्रवाल सर का बहुत बहुत आभार।
क्या कहते है विकास


जे सी आई के अध्यक्ष विकास गोयल ने कहा कि इस तरह के आयोजन अब समय समय पर होता रहेगा। हम चाहते है कि अधिक से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हों।


क्या कहते है सुनील- रायगढ़ इस्पात के अधिकारी सुनील पंडा ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में लाभ पहुँचाना है। हम जिले के बेस्ट चिकित्सकों से ग्रामीणों का उपचार करवा रहे है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें