नई दिल्ली /उत्तर प्रदेश/मोहर्रम जुलूस के दौरान कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के गांव गरदहा में बड़ा हादसा हो गया,यहाँ करीब 45 फीट ऊंचे ताजिए का जुलूस निकालते समय ऊपर से निकली हाइटेंशन लाइन में छू गया,हादसे में 12 से अधिक लोगों के झुलसने की संभावना है और एक शख्स की मौत हो गई है, सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया,जहां से डॉक्टर ने कुछ घायलों को लखीमपुर तो कुछ को शाहजहांपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया,,,

मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुरपुलिस चौकी अमीरनगर क्षेत्र में मोहर्रम के दूसरे बड़ा मेला लगता है और ताजियों का जुलूस निकलता है, गांव गरदहा में ताजिया निकालते समय ताजिया 33 हजार केवीए की बिजली लाइन से टकरा गया,जिससे ताजिया में तेज धमाके हुआ और जल उठाम,

करंट की चपेट में करीब 15 लोगों के झुलसने की खबर है मौके पर मौजूद एसडीएम, सीओ और प्रभारी निरीक्षक ने सभी झुलसे लोगों को सीएचसी पहुंचाया,हालत गंभीर देख सभी को शाहजहापुर रेफर कर दिया गया,जहां पर गांव गरदहा निवासी शमशाद के 20 वर्षीय पुत्र हसीब की मौत हो गई, इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया है,

आपको बतादें कि जिलेभर में बुधवार को मुहर्रम गमगीन माहौल में मनाया गया था, गोला और मोहम्मदी समेत कुछ इलाकों में मुहर्रम की 11 तारीख को ताजिये दफन होते हैं,इसी परंपरा के तहत गरदहा गांव में ताजिया निकाला जा रहा था, ऊंचाई ज्यादा होने के कारण हादसा हो गया,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें