होम Chhattisgarh रायगढ़

कुण्डी झरिया नाला के पास मिला मानव कंकाल,पुलिस मौके पर कर रही मामले की जाचं–

85

रायगढ़ /रायगढ़ जिले में कापू थाना क्षेत्र के ग्राम कुमरता के कुण्डी झरिया नाला के पास मानव कंकाल मिलने की खबर से इलाके मे सनसनी फैल गई है, मिली जानकारी अनुसार कापू थाना क्षेत्र के ग्राम कुमरता के ग्रामीणों के बताये अनुसार जंगल मे कुण्डी झरिया नाला के पास मानव कँकाल मिला है,जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है,

सुचना पर कापू पुलिस मौके पर पहुंच कर अज्ञात मानव कँकाल को कब्जे में लेकर शिनाख्तती सहित जांच कार्यवाही मे जुट गई है ,कंकाल किसी पुरुष होने कि शंका जताई जा रही है, वाही पुलिस का कहना है कि जहन के बाद ही सही पता चल पायेगा कि अज्ञात मानव कँकाल किसका है और उसकी मृत्यु कैसे हुई है ..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें