होम Chhattisgarh बालोद

आधी रात प्रेमिका कर रही थी मोबाईल पर किसी से बात,सनकी आशिक ने हसिया से 7 टुकड़ों में काटकर नाले में बहाया–

268

बालोद/बालोद जिले में एक सनकी आशिक ने पहले अपनी प्रेमिका से पहले जिस्मानी सबंध बनाये फिर उसे मार कर लाश पर पेट्रोल छिड़क कर जलाया पर इतने पर भी मन नही भरा तो बेरहमी से शव को हसिया से 7 टुकड़ों में काटकर नाले में बहा दिया,ये पूरा मामला बालोद थाना क्षेत्र की है,

बताया जा रहा है कि संबंध बनाने के बाद गर्लफ्रेंड आधी रात को किसी और लड़के से बात कर रही थी, जिसे आरोपी ने देख लिया,इससे वह बेहद नाराज हुआ और तैश में आकर वारदात को अंजाम दिया, पुलिस ने तीन महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 13 अप्रैल को प्रमिला धुर्वे की लाश टुकड़ों में मिली थी,ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को जुटाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया, पुलिस के पास सबसे बड़ी चुनौती थी कि ये लाश के टुकड़े किसके हैं,

पुलिस मामले की जांच में जुटी थी इसी दौरान पता चला कि डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के बकलीटोला गांव की एक महिला कई दिनों से लापता है,वह अपने मायके बाघमार में भी नहीं है,खबर मिलते ही बालोद थाना प्रभारी राव पांडिय अपनी टीम के साथ क्कलीटोला पहुंचे तो पता चला कि स्वरूप धुर्वे की पत्नी गांव में नहीं है,

पूछताछ में स्वरूप ने बताया कि उसकी पत्नी प्रमिला धुर्वे गायब है,फोन भी नहीं लग रहा है,पुलिस ने फोन नंबर लेकर मोबाइल डेटा रिकवर करने के लिए साइबर सेल को लगाया, गुम महिला प्रमिला की मां बुधनर्तन वाई ने पुलिस को बताया कि उसने 2 जोड़ी पायल अपनी दोनों बेटियों के लिए ली थी, जिसका एक जोड़ी उसके पास है, टीम ने घटना के फोटोग्राफ दिखाने पर बुधन्तीन बाई ने नाक की नथनी, अंगूठी, पायल और नेल पॉलिश से बेटी की पहचान की,

पुलिस ने बताया कि महिला का एक व्यक्ति से अफेयर चल रहा था,कॉल डिटेल के आधार पर इसकी जानकारी लगी, इसके बाद डारागांव निवासी दीपक साहू से पूछताछ की गई, उसने बताया कि 5 साल पहले पत्नी से उसका तलाक हो गया था, ननिहाल गांव बकलीटोला में प्रमिला से उसकी पहचान हुई और दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया,

पूछताछ में उसने ये भी बताया कि प्रमिला दूसरे लड़के से बात करने के साथ ही शादी कर अपने पास रखने दबाव बना रही थी,आरोपी ने बताया कि उसने और प्रमिला ने रात में शराब पी थी इसके बाद संबंध बनाए और सो गए, रात 1 बजे प्रमिला उठी और मोबाइल में किसी से बात करने लगी,

अचानक दीपक की नींद खुल गई इस दौरान दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ,गुस्से में दीपक ने महिला का सिर कड़कर चौखट पर पटक दिया, जिससे प्रमिला बेहोश होकर नीचे गिर गई और दोबारा नहीं उठी,इसके बाद दीपक लाश को साड़ी में लपेटकर बाड़ी में ले गया,जहां पेट्रोल डालकर आग लगा दी लेकिन शरीर पूरा नहीं जला,

इसके बाद उसने हसिया से हाथ, पैर, गला और धड़ को काटकर अलग कर दिया, उसने बॉडी को रात 2 बजे से काटना शुरू किया तो सुबह चार बजे तक काटता रहा,11 अप्रैल की सुबह वह फिर शराब पीकर सोया और रात को उठा, रात 11 बजे अपने गांव से 15 किलोमीटर दूर अमलीडीह जाल और गोंदली नहर में लाश के टुकड़ों की फेक दिया और घर लौट आया,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें