होम Chhattisgarh रायगढ़

हाथी के कुचलने से डोरी बीनने गए ग्रामीण की दर्दनाक मौत–

187

रायगढ़ / रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज अंतर्गत ग्राम कूड़ेमेला के निवासी राजू दास की हाथी के हमले में मृत्यु हो गई,बताया जा रहा है कि यह दुखद घटना आज सुबह लगभग 5:00 बजे हुई, दरअसल राजू दास जंगल में डोरी बीनने के लिए गया था तभी अचानक एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया और पटक-पटक कर मार डाला,घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची,उन्होंने राजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है, वनकर्मियों ने बताया कि इस क्षेत्र में एक दंतैल हाथी विचरण कर रहा है,

 वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल में जाते समय सावधानी बरतने और हाथी की गतिविधियों पर नजर रखने की चेतावनी दी है,यह घटना वन्यजीवों और मानव के बीच द्वंद्व की एक और दर्दनाक मिसाल है, जो वन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है,प्रशासन ने इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए ग्रामीणों को जागरूक और सतर्क रहने की अपील की है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें