होम Chhattisgarh रायगढ़

जिम्मेदार नागरिक बने, मताधिकार का उपयोग करें-डॉ.ललित प्रकाश पटैरिया

64

रायगढ़ / भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज जिला निर्वाचन द्वारा सृजन सभाकक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिसमें युवा से लेकर स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान तकरीबन दस स्कूलों के बच्चों ने विभिन्न खूबसूरत रंगोली के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया।


कार्यक्रम के मुख्य अथिति डॉ.ललित प्रकाश पटैरिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस है, हमारे चुनाव आयोग द्वारा आज तक ना जानें कितने ही सफलतापूर्वक चुनाव करवाया जा चुका है, जो कि काफी चुनौतीपूर्ण कार्य है। आप जिम्मेदार एवं निर्भीक होकर मतदान करे और अपने मत का सही उपयोग करें, यही लोकतंत्र है। अपने लिए अपना शासन व्यवस्था चुने, जो आपकी समस्याओ को दूर करें।

जिसके लिए जिम्मेदारी पूर्वक मताधिकार का उपयोग करें और अच्छे नागरिक बने। उन्होंने नए वोटरों को लोकतंत्र का हिस्सा बनने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों से चुनाव के संबंध में किसी प्रकार की आवश्यकता होगी, उनके अध्यापक एवं विद्याथियों का सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों एवं अधिकारियों को मतदान करने हेतु शपथ दिलाई। इस मौके पर 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नये वोटरों को इपिक कार्ड प्रदान किया गया। इसके साथ ही प्राध्यापक नोडल, बीएलओ, मास्टर ट्रेनर्स तथा कैंपस अंबेसडर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।


सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा ने बस्तर में पदस्थापना के दौरान संपन्न हुए चुुनाव प्रक्रिया के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि बस्तर जैसे सुदूर क्षेत्रों में मतदान संचालित करना एवं मतदान दल को सुदूर अंचल में भेजना बहुत कठिन कार्य होने के बाद भी मतदान दल पीछे नहीं हटते। उन्होंने बताया कि वहां तीन लोग अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए छोटी सी नाव के माध्यम से इंद्रावती नदी पार करके वोट करने आए थे। इसी प्रकार सभी लोग अपने बहुमूल्य मत का महत्व समझे और मतदान अवश्य करें।

अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय ने निर्वाचन के संबंध में प्रकाश डालते हुए बताया कि जिले में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है, वही जिले में रजिस्ट्रेशन के लिए 96 प्रतिशत से अधिक ऑनलाइन आवेदन आए है। जो जिले के लिए सकारात्मक परिणाम है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री डी.आर.रात्रे ने आभार व्यक्त करते हुए सभी को अनिवार्य रुप से मतदान के लिए आग्रह किया। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम श्री संबित मिश्रा, एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री टी.के.जाटवर, जिला अल्प बचत अधिकारी श्री जे.आर.जांगड़े सहित विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।


विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरुस्कृत- रंगोली प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक चक्रधर नगर स्कूल-प्रथम एवं शासकीय उच्च.माध्य.शाला राजीव गांधी नगर स्कूल-द्वितीय रहे। इन दोनों स्कूलों के बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें