होम Chhattisgarh रायपुर

गणतंत्र दिवस के अवसर पर बद्रीनारायण मीणा,अजय कुमार यादव,पंकज चंद्रा,सहित 18 पुलिस अधिकारी व जवान होंगे पुलिस मेडल्स से सम्मानित…

107

रायपुर / गणतंत्र दिवस के अवसर पर बद्रीनारायण मीणा,अजय कुमार यादव, सहित 18 पुलिस अधिकारी व जवान होंगे पुलिस मेडल्स से सम्मानित, दरअसल भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस मेडल्स से सम्मानित होने वाले अधिकारियों एवं जवानों की सूची जारी कर दी है।

गृह मंत्रालय से जारी मेडल लिस्ट में पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री अवॉर्ड के लिए के लिए 7, प्रेसिडेंट पुलिस मेडल के लिए एक और पुलिस मेडल फॉर मेरीटोरियस सर्विस के लिए 10 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों का चयन किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस मेडल्स से सम्मानित होने वाले सभी पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को बधाई दी है।

मेडल फॉर गैलंट्री अवॉर्ड– जारी सूची में पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री अवॉर्ड के लिए आईपीएस श्री अभिषेक पल्लव, आरआई श्री वैभव मिश्रा, एसआई श्री अश्विनी सिन्हा, एसआई श्री यशवंत श्याम, एसआई श्री उत्तम कुमार, हेड कांस्टेबल श्री उशरू राम कोर्राम तथा एपीसी स्व. श्री कृशपाल सिंह कुशवाह का चयन किया गया है।
प्रेसिडेंट पुलिस मेडल– गृह मंत्रालय की तरफ से जारी सूची में प्रेसिडेंट पुलिस मेडल के लिए एडीजी श्री विवेकानंद सिन्हा का चयन किया गया है।
मेडल फॉर मेरीटोरियस सर्विस- मेरीटोरियस सर्विस ऑफ पुलिस मेडल के लिए रायपुर आईजी श्री अजय कुमार यादव, बिलासपुर आईजी श्री बद्रीनारायण मीणा, आईपीएस श्री झाडूराम ठाकुर, ईओडब्ल्यू एसपी श्री पंकज चंद्रा, एडिशनल एसपी श्री अनंत कुमार साहू, इंस्पेक्टर श्री कमलेश्वर सिंह, कंपनी कमांडर श्री अर्जुन सिंह ठाकुर, प्लाटून कमांडर श्री संजय कुमार दुबे, प्लाटून कमांडर श्री हरिहर प्रसाद तथा हेड कांस्टेबल श्री बलवीर सिंह का चयन किया गया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें