होम Chhattisgarh जशपुर

फरार मवेशी तस्कर गिरफ्तार,जशपुर पुलिस ने की कार्यवाही–

104

जशपुर / जशपुर पुलिस की विशेष पुलिस टीम द्वारा मवेशी तस्करी के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है एवं फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है, मामले में अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 18.05.2024 के प्रातः 05 बजे थाना लोदाम को मुखबीर से सूचना मिली कि जशपुर क्षेत्र से एक पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 एफ.ए. 4057 में मवेशियों को भरकर तस्करी करते हुये नेशनल हाईवे-43 लोदाम होते हुये झारखंड की ओर जा रहा है,

इस सूचना पर थाना लोदाम पुलिस स्टाॅफ द्वारा तत्काल बेरियर के पास नाकाबंदी किया गया एवं मुखबीर के बताये अनुसार उक्त पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 एफ.ए. 4057 रास्ते में आता दिखा, जिसके चालक को रोकने का प्रयास किया गया जो चालक द्वारा अपने पीकअप वाहन को और तेज गति से चलाते हुये टोल प्लाजा के स्टाॅपर को ठोकर मारकर गुरूनानक ढाबा के पास वाहन को खड़ी कर फरार हो गया था,

पुलिस द्वारा पीकअप वाहन की तलाशी करने पर 11 रास मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ठूस-ठूस कर भरा होना पाया गया, उक्त मवेशियों में से 03 मवेशी मृत पाये गये, शेष 08 रास मवेशी एवं पीकअप वाहन को जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था,

प्रकरण के फरार अभियुक्त कुर्बान खान की पतासाजी पुलिस टीम द्वारा की जा रही थी, इसी दौरान टीम को मुखबीर एवं सायबर सेल से कुर्बान खान के बरगीदांढ़ (झारखंड) में मौजूद होने की सूचना की मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी एवं दबिश देकर कुर्बान खान को अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में उसके द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार गया,अभियुक्त कुर्बान खान उम्र 40 साल निवासी सोसो थाना ठिठौरिया जिला रांची (झारखंड) के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें