होम Chhattisgarh रायपुर

नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कंटेनर,जिंदा जल गये ड्राइवर और खलासी…

56

रायपुर / नेशनल हाईवे पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, इस हादसे में एक तेज रफ्तार कंटेनर ने सड़क किनारे खड़ी हाईवा से जा टकराई जिससे भयानक धमाका हुआ और कंटेनर के ड्राइवर और खलासी की जिंदा जलकर मौत हो गई, घटना रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम टेमरी के पास की है।

घटना बुधवार और गुरुवार के दरमियान रात की है, यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई ह, सीसीटीवी फुटेज में हम देख सकते हैं कि कंटेनर की रफ्तार इतनी तेज थी कि हाईवा से टकराते ही एक जोरदार धमाका हुआ और आग का गोला उठा, बताया जा रहा कि इस भीषण हादसे में कंटेनर के ड्राइवर और खलासी की ऑन स्पॉट ही जलकर मौत हो गई थी,

मामला नंदगांव थाना क्षेत्र का है,घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंची थी और इसके बाद आग पर काबू पाया गया, पुलिस दोनों मृतकों की शिनाख्ती और मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें