सुकमा / सुकमा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. टेकलगुड़ा आईईडी विस्फोट में शामिल 6 नक्सलियों को सुकमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस आईईडी विस्फोट घटना में कोबरा बटालियन के 2 जवान शहीद हुए थे, मामले में सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने नक्सलियों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है,

उन्होंने बताया कि 23 जून को जगरगुंडा थाना क्षेत्र के टेकलगुड़ा में माओवादियों ने आईईडी विस्फोट किया था, जिसमे 2 जवान शहीद हो गए थे, इस घटना में शामिल माओवादियों के मौजूदगी की सूचना मुखबिर से मिली सूचना मिलते ही 25 जून को जिला बल व 201 कोबरा बटालियन की संयुक्त पार्टी को सर्चिंग के लिए तिम्मापुरम व टेकलगुड़ा के मध्य जंगल में रवाना किया गया था,

जंगल में कुछ लोग ग्रामीण वेशभूषा में हाथों में थैला लिए पुलिस पार्टी को देखकर छुपने लगे, जिन्हें जवानों ने घेराबंदी करके धर दबोचा, जिसके बाद उनकी तलाशी लेने पर विस्फोटक सामग्री बरामद हुआ,टेकलगुड़ा ब्लास्ट में और भी नक्सली शामिल थे,

एसपी ने आगे बताया कि कड़ी पूछताछ में संदिग्धों ने नक्सल संगठन में मिलिशिया के पद पर काम करने की बात स्वीकार की और बताया की 23 जून को आईईडी विस्फोट करके ट्रक को उड़ाने की घटना में शामिल थे, साथ ही आईईडी विस्फोट में दूसरे नक्सलियों के शामिल होने का खुलासा भी गिरफ्तार माओवादियों ने किया है,

एसपी ने बताया कि बाकी नक्सलियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा,गिरफ्तार माओवादी तामू भीमा, कोरसा दीपक, भुने कुंजाम, कोरसा आयतु, वेट्टी पांडु, कोरसा राजू सभी थाना जगरगुंडा क्षेत्र के अलग अलग गांव के निवासी हैं, जिनके खिलाफ थाना जगरगुंडा में धारा 302, 307, 147, 148, 159 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध करके न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें