होम Chhattisgarh रायगढ़

जहां साफ सफाई होनी है,वहां की जमीन भू -माफियाओं द्वारा पाटी जा रही है–

45

रायगढ़ / रायगढ़ नगर निगम इन दिनों शहर के उन तालाबों की सफाई के काम में जुटा है जो बारिश के दिनों में डूब जाते हैं, शहर के बैकुंठपुर स्थित भुजबंधान तालाब भी डूबान क्षेत्र वाला है, इस इलाके रहवासियों ने निगम आयुक्त से शिकायत की है कि जहां साफ सफाई होनी है, वहां की जमीन भू -माफियाओं द्वारा पाटी जा रही है,

जिसके कारण हर साल बावली कुआं, वार्ड 2सहित कई मोहल्ले डूब जाते हैं, इस बार भी बरसात के पहले सफाई व पटाई पर ध्यान नहीं की गई है,इस बार भी कई मोहल्ले पानी में डूबने की आशंका बढ़ गई हे, आयुक्त से इस बारे में कार्रवाई की मांग की गई है,

आपको बता दें कि बीते वर्ष में शोंदार्यीकरण के नाम पर लगभग डेढ़ करोड़ की भारी भरकम राशि खर्च कर तलब के चारो ओर सड़क लाईट व जाली लगाई गई ,परन्तु तलब से होने वाले रिसाव को न ठीक किया गया न ही तालाब की सफाई की गई, जिसके चलते आज भुजबंधान तालाब में पानी के अलावा सब कुछ है–??

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें