पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए सुहागिन महिलाएं करती हैं वट सावित्री का व्रत–

    41

    विविध / सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए वट सावित्री का व्रत करती हैं साथ ही जिन महिलाओं को संतान की प्राप्ति नहीं होती वट सावित्री का व्रत को करने से उन्हें संतान की प्राप्ति भी हो जाती है, धार्मिक कथाओं के अनुसार यदि वट सावित्री व्रत विशेष मुहूर्त, लग्न या नक्षत्र में किया जाए तो उसका कई गुना अधिक फल मिलता है, साथ ही व्रत का फल शीघ्र अति शीघ्र और सुखदाई होता है, साल 2024 में वट सावित्री व्रत 6 जून ज्येष्ठ अमावस्या यानेकि आज है,

    महिलाएं अपने पति के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए इस व्रत को करती हैं धार्मिक शास्त्रों के अनुसार साल 2024 में होने वाला वट सावित्री व्रत रोहिणी नक्षत्र में होगा. धर्म ग्रंथों के अनुसार रोहिणी नक्षत्र बहुत ही शुभ माना गया है. कहा जाता है कि रोहिणी नक्षत्र में ही भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था और इस नक्षत्र में होने वाला कोई भी शुभ कार्य व्यक्ति को कई गुना फल देता है.

    धार्मिक ग्रंथों में रोहिणी नक्षत्र को बहुत ही शुभ नक्षत्र बताया गया है. इस व्रत को करने से जहां महिलाओं के सुहाग का स्वास्थ्य बेहतर होगा तो वहीं उनकी उम्र भी बड़ के पेड़ के जैसे लंबी होगी. साथ ही अगर वह संतान प्राप्ति चाहती हैं तो उन्हें शीघ्र अति शीघ्र संतान की प्राप्ति भगवान श्री कृष्ण की कृपा से हो जाएगी.

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें