रायपुर / नौतपा की भीषण गर्मी के बीच राहतभरी खबर सामने आई है,इस बार तय समय से दो दिन पहले ही मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है,इसी के साथ ही अब छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून बारसात भी अगले कुछ घंटों में शुरू हो जाएगा मानसून की पहली फुहार जशपुर में पड़ी है,
मौसम विभाग ने 31 मई तक मानसून केरल पहुंचने का अनुमान लगाया था, लेकिन इस बार समय से दो दिन पहले ही केरल में मानसून की बरसात आज से शुरू हो गई है,आपको बता दें कि पिछले तीन चार दिनों से यहां प्री-मॉनसून बारिश हो रही थी, वहीं अब यह बारिश मानसूनी बारिश में तब्दील हो गई है विशेषज्ञों के अनुसार समय से पहले मानसून के पहुंचने के अच्छे संकेत बताए है,
सूरज की तपिश से आज भी प्रदेश का पारा 47 डिग्री के पार चला गया,वहीं भीषण गर्मी के चलते रायपुर और बिलासपुर में दो लोगों की मौत की खबर है,इस बीच केरल में मानसून की दस्तक के साथ ही जशपुर में दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया,बूंदाबांदी और हवाओं के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है ,,