होम Chhattisgarh रायपुर

लॉन्च होने को तैयार भारत अपडेट नेशनल चैनल,चैनल के टेस्ट सिग्नल शुरू–

51

विविध / जल्दी लांच होने वाले नेशनल न्यूज़ चैनल “भारत अपडेट” के टेस्ट सिग्नल शुरू हो गए हैं, भारत अपडेट न्यूज़ चैनल शुरू में टाटा स्काई एवं एयरटेल DTH पर तथा दो बड़े केबल नेटवर्क पर देखा जा सकेगा, चैनल 19 OTT प्लेटफार्म पर भी एक साथ उपलब्ध रहेगा। इनमें जियो, टाटा, एयरटेल, डेली हंट आदि प्रमुख है,

वरिष्ठ पत्रकार सुधांशु माथुर भी चैनल से जुड़ गए हैं, सुधांशु माथुर को एडिटर इन चीफ की जिम्मेदारी दी गई हैं,चैनल के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ पत्रकार ललित सिंह और सुधांशु माथुर दिन रात एक कर चैनल को लांच करने जुटे हैं, सुधांशु माथुर को रीजनल और नेशनल चैनल लांच करने का लंबा अनुभव है,

सुधांशु माथुर ने बताया कि चैनल के नाम के अनुरूप दर्शकों को खबरों से अपडेट रखना मुख्य लक्ष्य रहेगा, चैनल में अनुभवी और युवा जोश से लबरेज स्टाफ भी लॉन्चिंग के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है, Media4samachar के (संपादक) राहुल मिश्रा से चैनल के डायरेक्टर ललित सिंह ने बताया की सेटेलाइट पर लांच होने से पहले ही सोशल मीडिया पर चैनल को काफी पसंद किया जा रहा है, कम समय मे ही चैनल को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश है कि देश की नई सरकार के गठन के साथ ही भारत अपडेट को भी प्रॉपर लांच कर दिया जाय…..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें