कवर्धा / कवर्धा जिले में कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया, इसमें 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हैं,इसमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है,
मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद लौट रहे थे,हादसे के दौरान पिकअप में 40 से ज्यादा लोग सवार थे, इसी दौरान बाहपानी गांव के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई इससे 15 लोगों की मौत हो चुकी है,
यह हादसा होते आसपास के लोगों ने देखा तो उन्होंने गांव में सूचना दी, इसके बाद ग्रामीण मौके पर लोगों की मदद के लिए पहुंचे हुए हैं, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके के लिए रवाना हुई है, बताया जा रहा वाहन में सवार सभी लोग सेमहारा गांव से पिकअप में सवार होकर तेंदू पत्ता तोड़ने निकले थे, इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे गांव लौट रहे थे,फ़िलहाल पुलिस के पहुंचने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी,