होम Chhattisgarh रायगढ़

  रायगढ़ शहर के जुटमिल चौकी अब कहलायेगा थाना जुटमिल,कमल किशोर पटेल होंगे इस थाने पहले थानेदार……..

100


रायगढ़ / शहर के जुटमिल चौकी अब कहलायेगा थाना जुटमिल,कमल किशोर पटेल होंगे इस थाने पहले थानेदार, दरअसल रायगढ़ शहर के जूटमिल चौकी का आज रविवार से थाना के रूप में शुभारंभ हुआ, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने थाने का विधिवत उद्घाटन कर थाने का संचालन शुरू करवाया,

दरअसल थाना सिटी कोतवाली का चौकी जूटमिल उन्नयन होकर जिले का नया पुलिस थाना बना है। इसके बनने से जिले में थाना अजाक और ट्रैफिक सहित अब थानों की संख्या 16 हो चुकी है, जिले में अब 16 थानों के साथ 3 पुलिस चौकी- चौकी रैरूमाखुर्द, चौकी खरसिया और चौकी जोबी हैं, आपको बता दें कि जूटमिल चौकी क्षेत्र में ग्रामीण अंचल के भी कई गांव शामिल है, वही लगातार बढ़ती आबादी व अपराध को देखते हुए चौकी को थाना बनाने की लंबे समय से मांग की जा रही थी,

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना बताया कि थाना कोतवाली में दर्ज एक तिहाई से अधिक अपराध जूटमिल से संबंधित होते थे। पिछले साल थाना कोतवाली में 1794 अपराध दर्ज किये गये थे। जिसे देखते हुए जिला पुलिस कवायद चला रही थी कि पुलिस चौकी जूटमिल को थाना बनाया जाए। जिसके लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा गया था,

अंततः गृह विभाग (पुलिस) छत्तीसगढ़ से 9 जनवरी 2023 को प्रस्ताव को हरी झंडी मिली है और आज पुलिस थाना का विधिवत उद्घाटन किया गया। नए थाना बनने से यहां के लोगों को बड़ी सहूलियत और सुविधाएं मिलेगी। नये थाने में अब एफआईआर, सीसीटीएनएस कार्य सुचारू रूप से संचालित होगा। दर्ज अपराध, शिकायतों की जांच यहीं से होगी। जल्द ही जूटमिल थाने को और अधिक बल और संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा,

संसाधन और बल उपलब्ध होने से असामाजिक तत्व पर कसावट लाया जावेगा और अपराधों में कमी आयेगी। थाना अनुरूप स्टाफ बढ़ने से क्राईम पर पुलिस और प्रभावी रूप से कार्रवाई करेगी। कम्प्यूटर और सीसी कैमरे से लैस थाना जूटमिल में आज से एफआईआर आदि कार्य शुरू हो जाएगा,

नए थाने में पहले थानाध्यक्ष के रूप में उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल सहित 54 पुलिसकर्मियों की तैनाती है खास बात यह है कि जूटमिल चौकी में उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल प्रभारी के रूप में पदस्थ है लिहाजा थाना घोषित होने के बाद जुट मिल थाना के प्रथम प्रभारी होने का भी उन्हें गौरव प्राप्त हुआ है,

थाना के उद्घाटन अवसर पर जिला पुलिस विभाग के सभी आला अधिकारी व विभिन्न थानों के प्रभारी सहित जूटमिल क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें