होम Chhattisgarh रायपुर

बड़ी खबर:-पूर्व विधायक देवती कर्मा के निवास पर गन सफाई के दौरान चली गोली,एक की मौत तो दूसरा हुआ घायल….

156

रायपुर /रायपुर से गोली चलने की बड़ी घटना सामने आ रही है,दरअसल दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक देवती कर्मा के रायपुर के सिविल लाइन स्थित सरकारी बंगले में गोली चलने से प्रधान आरक्षक अजय सिंह की मौत होने की जानकारी मिल रही है,बताया जा रहा है कि ये हादसा रायफल की सफाई के दौरान हुआ हादसा हुआ है,

वहीं एक जवान घायल हो गया है जिसे अंबेडकर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार घटना रायफल की सफाई के दौरान हुई है, इस घटना में पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल की मौत हो गई साथ ही प्लाटून कमांडर के घायल होने की भी खबर है,

घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची है और अपनी जाचं पड़ताल शुरू कर दी है, फिलहाल घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है, बताया जा रहा है ये घटना आज सुबह 7-8 बजे के बीच की है, देवती कर्मा के सिविल लाइन के बंगले में आशीष कर्मा की सुरक्षा में लगे वीआईपी सुरक्षा कंपनी के APC राम कुमार दोहरे और प्रधान आरक्षक अजय सिंह पुलिस बैरेक में अपने हथियारो की नियमित सफ़ाई कर रहे थे,

उसी दौरान पिस्टल से गोली चली जिससे APC के हथेली को पार कर प्रधान आरक्षक अजय सिंह के दाहिने सीने में लगी, जिससे प्रधान आरक्षक अजय सिंह की मेकाहारा अस्पताल में मृत्यु हो गई है, एवं APC राम कुमार दोहरे का इलाज कराया जा रहा है, मृतक बिजुरी के रहने वाला और घायल भिंड के निवासी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें