रायगढ़ / स्टेशन चौक में धारदार हथियार लहराकर लोगों को डराने वाला युवक गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत की कार्यवाही, दरअसल आज सुबह करीब 9 बजे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल को रेलवे स्टेशन चौक पर एक युवक द्वारा हाथ में चाकू लेकर लहराते हुए लोगों को डराने धमकाने की सूचना मिली,तत्काल थाना कोतवाली की पेट्रोलिंग पार्टी रेलवे स्टेशन चौक पहुंची,
जहां भीड़ में चाकू लहरा रहे युवक को सुरक्षा पूर्वक हिरासत में लिया गया, पूछताछ पर युवक अपना नाम आशीष सिंह ठाकुर पिता स्वर्गीय रणधीर सिंह ठाकुर उम्र 23 साल निवासी रेलवे बंग्लापारा थाना कोतवाली रायगढ़ बताया जिसके कब्जे से एक बटन चाकू जप्त कर आरोपी युवक के कृत्य पर थाना कोतवाली में आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है,