होम Chhattisgarh राजनांदगाव

बीच सड़क में युवक का गला काटा, तड़प-तड़पकर उखड़ी सांसे……..

70

राजनांदगांव/ एक युवक द्वारा आधी रात को किचन रूम में रखे परसुल से स्वयं का गला काटकर घर से बाहर निकलकर मौत होने का मामला सामने आया है,पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर मामले को जांच में लिया है, वहीं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाल रही है,

वहीं मृतक के पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी, मिली जानकारी के अनुसार भैयालाल वर्मा ने मौखिक मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका दामाद मृतक कलेश्वर जंघेल 38 वर्ष साकिन जंगलपुर थाना छुईखदान आए दिन शराब पीने का आदी होने से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी,

जिसका इलाज करा रहे थे, 10 मार्च को रात्रि लगभग 2 बजे प्रार्थी के मकान अंदर बैडरूम से लगा किचन में कलेश्वर जंघेल लोहे के परसुल से स्वयं अपने गला को काटकर घर से बाहर निकल कर रेगान होते घर एवं शो-रूम के सीढ़ी गेट से बाहर कूदकर मेन रोड में मृत्यु हो गया, जिसे परिजन द्वारा घटना को देखा गया है,

रिपोर्ट पर थाना साल्हेवारा में मर्ग क्रमांक 05/24 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच कार्रवाई में लिया गया है, मामले की गंभीरता को देखते खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के पुलिस कप्तान त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में घटना स्थल का एफएसएल टीम यूनिट रायपुर से जांच कराया गया,

एक्सपर्ट राय लिया जा रहा है। मृतक के शव पंचनामा कर पीएम कराने सीएचसी छुईखदान भेजी गई है, पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर मृत्यु का वास्तविक कारण ज्ञात होने पर अग्रिम कार्रवाई किया जाएगा, घटनास्थल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा,मामले की हर एंगल से जांच किया जा रहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें