होम Chhattisgarh रायगढ़

क्राईम मीटिंग में एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने अपराध नियंत्रण को लेकर दिए विशेष निर्देश…..

30

रायगढ़ /आने वाले त्यौहार(होली) व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस कप्तान दिव्यांग कुमार पटेल ने मंथली क्राईम मीटिंग में अपराध नियंत्रण को लेकर दिए विशेष निर्देश दिए है, दरअसल रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में राजपत्रित अधिकारियों, थाना-चौकी प्रभारियों तथा विभिन्न शाखा प्रभारियों की बैठक ली गई,

इस दौरान लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत, गुमइंसान, लंबित वारंट की थानेवार जानकारी लेकर समीक्षा किया गया,पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला संबंधी अपराधों और गुम नाबालिक बच्चों की जांच में कोताही नहीं बरतने और समयसीमा में निकाल करने के निर्देश दिए,

उन्होंने प्रत्येक माह दर्ज होने वाले अपराध और प्राप्त होने वाले शिकायतों से उनके निराकरण की संख्या बढाने के निर्देश दिये, साथ ही गंभीर अपराधों मामले में सूक्ष्मता से विवेचना कार्रवाई करने कहा गया,एसपी ने थाना, चौकियों के आकस्मिक निरीक्षण दौरान बताये गये खामियां की प्रगति रिपोर्ट लिये और थाने में प्राप्त होने वाले प्रत्येक आवेदन, रिपोर्ट और पीड़ितों के मेडिकल पर आवश्यक रूप से वैधानिक कार्यवाही करने कहा गया,

जिससे पीड़ित को अनावश्यक दफ्तरों का चक्कर काटना ना पड़े,पुलिस अधीक्षक द्वारा विजुअल पुलिसिंग पर फोकस करने एवं अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा, कबाड़ पर कार्रवाई जारी रखने कहा गया तथा अभियान स्तर पर बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं,

एसपी ने मीटिंग में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये,क्राईम मीटिंग में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारीगण, थाना, चौकी प्रभारी, रक्षित निरीक्षक, महिला सेल प्रभारी व विभिन्न शाखा प्रभारी उपस्थित रहे…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें