होम Chhattisgarh रायगढ़

अपराध पर क्विक रिस्पांस और फरियादी की शिकायत पर संतुष्टि पूर्वक कार्रवाई होगी प्राथमिकता -दिव्यांग कुमार पटेल

65

रायगढ़ / नव नियुक्त जिला पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल ने जिले का प्रभार लेने के बाद जिला पुलिस कंट्रोलरूम में पत्रकारों से रूबरू होकर अपना विजन बताते हुए कहा कि जिले में अपराध पर क्विक रिस्पांस और फरियादी की शिकायत पर संतुष्टि पूर्वक कार्रवाई ही हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी,

प्रेसवार्ता में पत्रकारों से परिचय प्राप्त कर पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्य करने का तरीका बताते हुए उन्होंने बताया कि हर जिले में अलग-अलग प्रकार के काइम होते हैं, यहां किस प्रकार के काइम हो रहे हैं, उनके डिटेल में जाकर उन पर अंकुश लगाया जाएगा और किसी भी अपराध की सूचना पर पुलिस का क्विक रिस्पांस करना प्राथमिकता में होगी,

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस से लोगों को काफी अपेक्षाएं होती है , रायगढ़ पुलिस का प्रयास रहेगा की उनकी उम्मीदों पर पुलिस खरी उतरे थाना, चौकी या पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कोई व्यक्ति समस्या लेकर पहुंचाते हैं, तो उनकी शिकायत पर पर संतुष्टि पूर्वक कार्यवाही की जाए,प्रेस वार्ता में श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि और नक्सली क्षेत्र में किए गए कार्यों को साझा किया गया और पत्रकारों की ओर से पूछे गये सवाल का संतुष्टि पूर्वक जवाब दिया गया,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें