होम Chhattisgarh बलरामपुर

जंगल में पार्टी के बहाने ले जाकर पहले की हत्या कर दी फिर मरी हुई महिला के साथ किया ये काम —

236

बलरामपुर/ दिव्यांग नाबालिग देवर व ममेरे भाई ने महिला जंगल में पार्टी के बहाने ले जाकर की गला दबाकर हत्या, फिर किया शव से दुष्कर्म पुलिस ने दोनो को किया गिरफ्तार, दरअसल बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के हरीतिमा के जंगल में बीते 31 जनवरी की रात मिली एक महिला की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है, मामले में पुलिस की टीम ने मृतिका के दिव्यांग नाबालिक देवर व एक अन्य को गिरफ्तार किया है,आरोपियों ने मृतिका की गला दबाकर हत्या की और फिर उसके शव साथ दुष्कर्म किया था,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका सितावती ने मनोज नाम के शख्स के साथ विवाह किया था, मनोज का यह दूसरा विवाह था और वह अपनी पत्नी के साथ असोला में रहता था,शादी होने के बाद मनोज अपने दिव्यांग भाई और बूढी मां पर ध्यान नहीं देता था,

इसी बात से उसका भाई हमेशा नाराज रहता था,घटना के दिन दिव्यांग अपचारी बालक ने अपनी भाभी से कहा कि जंगल मे पिकनिक मनाने चलना है,इस पिकनिक में उसने अपने ममेरे भाई कृष्णा सोनहा को भी सूरजपुर जिले से बुलाया,दोनो ने शराब और मुर्गा साथ मे लेकर जंगल गए और वहां जमकर पिकनिक मनाया,

आपको बता दें कि अपचारी बालक दोनो आंखों से देख नही सकता था, पार्टी करने के बाद जब उन्हें लगा कि उसकी भाभी पूरी तरह से नशे में है, तो दोनो ने पहले गला दबाकर उसकी हत्या की फिर शव के साथ दुष्कर्म किया, वही इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनो आरोपी मौके से फरार हो गए,

लेकिन उन्होंने मृतिका का मोबाईल अपने पास ही रख लिया था,और यही उनकी सबसे बड़ी गलती शाबित हुई, पुलिस की टीम ने सायबर सेल की मदद से मामले को सुलझा लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,पुलिस ने बताया कि हत्या का मुख्य कारण अपचारी बालक का अपने भाई के प्रति आक्रोश था, कि वह शादी करने के बाद उनके ऊपर ध्यान नही दे रहा है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें