होम Chhattisgarh रायगढ़

महतारी वंदन योजना:-फर्जी आई डी (ठगों)से रहे सावधान,जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्प लाईन नंबर–

138

रायगढ़ / महतारी वंदन योजना-फर्जी आई डी से रहे सावधान,जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्प लाईन नंबर- 9329917929/9302343682, दरअसल राज्य शासन द्वारा प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार, परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने हेतु महतारी वंदन योजना 2024 लागू की गई है तथा पात्रता/अपात्रता के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया है,

पात्र आवेदकों का ऑफलाईन आवेदन भरने के पश्चात उसे विभाग द्वारा दी गई वेबसाईट https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in पर एन्ट्री की जाएगी,सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक जानकारी दी जा रही है,

उससे सावधान रहने हेतु जिला प्रशासन ने आग्रह किया है,यदि कोई व्यक्ति गलत रूप से गलत वेबसाईट बनाकर एन्ट्री करता है, तो पकड़े जाने पर पुलिस कार्यवाही की जायेगी,उक्त योजना के फार्म भरने हेतु किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा,

योजना की विस्तृत जानकारी के लिए निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्र, एकीकृत बाल विकास परियोजना एवं हेल्प लाईन नंबर 9329917929/9302343682 में संपर्क करें, जिला प्रशासन ने आग्रह किया है, कि किसी भी तरह के अनाधिकृत आई डी या एप्प पर एन्ट्री न की जाए अधिकृत वेबसाईड पर ही एन्ट्री की जाए,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें