होम Chhattisgarh रायगढ़

ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से अज्ञात सायकल चालक की मौत,पुलिस कर रही परिजनों की तलाश…..

57

रायगढ़ /शहर के थाना कोतरारोड़ क्षेत्र के ग्राम कुसमुरा मेन रोड़ में ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से एक सायकल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए केजीएच अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने घायल का मुआयना करने के बाद मृत घोषित कर दिया, अस्पताली तहर्रीर पर थाना कोतरारोड़ में मर्ग कायम कर अज्ञात मृतक के परिजनों की पतासाजी के लिए कोतरारोड़ पुलिस द्वारा मृतक के फोटोग्राफ्स शोशल मिडिया, सरपंच, कोटवार ग्रुप में शेयर किया गया है,

मृतक की उम्र करीब 30-32 साल है, जो शर्ट, पैंट और एक जैकेट पहने हुए था,मृतक के पास सायकल के अलावा कोई पहचान पत्र, मोबाइल प्राप्त नहीं हुआ है, फ़िलहाल शव को मरच्युरी में रखवाया गया है, मामले में कोतरारोड़ थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने मृतक के वारिसान तक जानकारी पहुंचाने हेतु आम लोगों से अपील की है, कि अधिक से अधिक लोगों तक फोटोग्राफ शेयर करें तथा मृतक के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ के मोबाइल नंबर 9479193299 या थाना प्रभारी कोतरारोड़ के मोबाइल नंबर 9479193211 में सूचित करें,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें