होम Chhattisgarh रायगढ़

खरसिया पुलिस ने गुम मोबाइल ढूंढकर किसान के चहरे पर लौटाया मुस्कान…..

66

रायगढ़ । खरसिया पुलिस ने गुम मोबाइल ढूंढकर किसान के चहरे पर लौटाया मुस्कान, दरअसल कल ग्राम भेलवाडीह का कृषक तेजराम पटेल द्वारा थाना खरसिया आकर उसके वीवो कंपनी के मोबाइल कीमती 20,000/- के गुम हो जाने की सूचना दी,

मामले में खरसिया थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा तेजराम से मोबाइल चोरी के संबंध में किसी पर शंका के संबंध में पूछताछ करने पर तेजराम साहू ने किसी पर शंका संदेह जाहिर न कर गांव में ही कहीं मोबाइल के गिर जाने की बात बताई और फिर मोबाइल का बंद हो जाने की बात कही,

थाना प्रभारी द्वारा सूचना दर्ज कर अपने स्टाफ को मोबाइल को ट्रैकिंग में रखने के निर्देश दिये,वही आज मोबाइल स्विच ऑन होने पर तत्काल थाने के सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर, आरक्षक विशोप सिंह, प्रदीप तिवारी और सत्यनारायण सिदार मोबाइल लोकेशन पर ग्राम भेलवाडीह पहुंचे,

और गम मोबाइल की खोजबीन शुरू किये जो गांव में एक बच्चे के पास मिला,बालक ने बताया कि उसको ये मोबाइल रास्ते में पड़ा हुआ मिला था, जिसे उठाकर उसका स्विच ऑफ कर दिया था,और आज जब उसने मोबाइल खेलने के लिए ऑन किया तो इसकी सूचना खरसिया पुलिस तक पहुचं गई और खरसिया पुलिस बच्चे तक, पुलिस टीम ने बच्चे से मोबाइल वापस प्राप्त कर उसे उसके मालिक तेजराम को लौटाया,इधर अपने गम मोबाईल को पाकर किसान तेजराम साहू के चेहरे पर खुशी की मुस्कान तैर गई और उसने थाना प्रभारी सहित पुरे पुलिस टीम का धन्यवाद दिया,,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें