रायगढ़ /रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में हुई एक दुर्घटना में धान से भरा एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक किसान की मौत हो गई है जबकि एक और किसान घायल हुआ है, घायल को 112 की मदद से लैलूंगा अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया है घटनास्थल से ड्राइवर फरार है ,
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8:20 बजे, चिंगारी ग्राम के किसान अमित सिदार अपने गांव के ही।दो साथियों के साथ धान बेचने के लिए ट्रैक्टर में धान लोड करके झगरपुर मंडी के लिए रवाना हुआ था,इसी दौरान जब ट्रैक्टर बनेकेला और केराबहार रपटापुलिया के पास पहुँची तो तेज गति के कारण अनियंत्रित हो पलट गई,
इस हादसे में कृषक अमित सिदार की मौत हो गई वही एक और व्यक्ति घायल हो गया है,घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया,प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को लैलूंगा अस्पताल भेजा और शव को कब्जे में कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है ,