होम Chhattisgarh रायगढ़

शराबी पुत्र को पिता की डांट इतनी नागवार लगी, कि उसने………….

93

रायगढ़ /शराबी पुत्र को पिता की डांट इतनी नागवार लगी कि उसने गुस्से में आकर बबूल पेड़ में फांसी लगाते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया,यह दुखद मामला जिले के पुसौर थाना क्षेत्र का है,घटना के संबंध में पुसौर थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव ने बताया कि पडिग़ांव निवासी रमेश सरल बीते मंगलवार को शराब पीकर घर आया ,

रमेश के पिता परीक्षित सरल ने बेटे को नशे की हालत में देख फटकार लगाते हुए नशे से दूर रहने की नसीहत दी,पिता की समझाईश भरी डांट बेटे को इस कदर नागवार गुजरी कि उसने आव देखा न ताव और घर से मोटर सायकिल लेकर निकल गया,और पड़ोसी गांव तेतला पहुंचा और नहर किनारे बाईक को खड़ी कर बबूल पेड़ में गमछे का फंदा बनाते हुए उसमें झूल गया,

नतीजतन दम घुटने से युवक की मौत हो गई,लोगों ने पेड़ में युवक की संदिग्ध हालत में झूलती लाश को देख पुलिस को सूचित किया,इधर सूचना पर मौके में पहुची पुलिस ने जाचं शुरू करते हुए शिनाख्ती का प्रयास किया तो मृतक की पहचान रमेश के पिता परीक्षित सरल के रूप में हुई,जिसके बाद पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए शोकाकुल परिवार को सौंपने वाली पुलिस मर्ग कायम कर जांच पड़ताल में जुटी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें