होम Chhattisgarh जांजगीर /चाम्पा

आत्मग्लानि वश युवक ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी,परिजन सदमे में…..

167

जांजगीर चांपा/जांजगीर चांपा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कुलीपोटा में युवक ने बीती रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, साथ ही युवक में अपने माता पिता के लिए एक सुसाइट नोट भी छोड़ा है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार युवक कामेंद्र लहरे उम्र 27 को अक्टूबर में सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो फोटो अपलोड करने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने युवक कामेद्र लहरे को गिरफ्तार किया था, इसके बाद वह 19 दिसंबर 2023 को जमानत पर बाहर आया था,

इस घटना के बाद से युवक डिप्रेशन में था, जिसके बाद वह अपने दीदी जीजा के यहां रहने सुहेला बलौदाबाजार जिला चला गया, वहां 15 दिन रहने के बाद 7 जनवरी को अपने घर कुलीपोटा आया,8 जनवरी को रात में खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चला गया, सुबह परिजनों ने देखा तो कामेंद्र लहरे फांसी पर लटका मिला,

अम्मा पापा मैं आत्महत्या करने के लिए चूहा मार दवाई पूरा खा लेव, फिर भी कुछ नहीं होइस। युवक ने मरने से पहले छत्तीसगढ़ में लिखा कि तुमन से आखरी बार मिले गए रहेव अभी प्रनाम करे। अगर प्रनाम करे रतेव त तुमन समझ जाता, फिर कुछ कदम उठाए कई के मोला माफ कर देबे,

युवक ने लिखा कि पापा अम्मा मोर जेतका सामान हे मोर सब ल जे जे मन लिही भाची, भाचा, भतीजी, भतीजा बराबर बाट देबे,आखिरी बार सब ला प्रनाम करत हो, बड़े गुड्डू भैया आऊ भाभी ल देखे नई पारेव, मोला जेल तक देखे आए रहिस, मोला माफ कर देबे भैया, येतका बड़े घटना होय हे, तभो ले ये कदम उठात हो, बहुत कुछ लिखे ल रहिस, लेकिन मोर करा ओतका टाइम नई हे, सब कोई ल प्रनाम,

इधर घटना की सूचना पुलिस को दी गई,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,मामले में जाचं अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा व आगे की कार्यवाही की जाएगी,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें