होम Chhattisgarh जांजगीर /चाम्पा

खनिज विभाग के निगहबानी पर दर्जनों रेत घाट में हो रहा है रेत का अवैध उत्खनन–

61

जांजगीर चाम्पा /जांजगीर चाम्पा जिले में 30 रेत घाट स्वीकृति हैं,जिसमें 21 रेत घाट अवैध तरीके से संचालित हो रहा है, क्योंकि 21 रेत घाटों का ठेका अक्टूबर और नवंबर माह 2022 को ही ठेका समाप्त हो चूका है,दरअसल जिले में सिर्फ 9 रेत का घाट ही सही तरीके संचालित हो रही है लेकिन बाकी में डंके की चोट पर रेत ठेकेदार ठेका खत्म होने के बाद भी रेत निकाल रहे हैं और शासन को हर रोज लाखों का चूना लगे रहे हैं,

ऊपर से ये ठेकेदार रेत का भंडारण भी कर रहे हैं, हालांकि नाम न छापने क शर्त पर अब खनिज विभाग स्वीकार कर रहा है कि ठेकेदार अवैध रेत उत्खनन कर रहे हैं, उनका कहना है कि अब टीम बनाकर कार्रवाई के लिए अफसर अवैध रेत खदानों में छापेमारी करेंगे, फिलहाल अवैध रेत खदान धड्दले से चालू हैं।

आपको बता दें कि इन खदानों में चेन माउंटेन मशीन से रेत की खुदाई हो रही है और सैकड़ों ट्रिप हाइवा व ट्रैक्टरों से रेत की ढुलाई हो रही है खासकर ऐसे ठेकेदार काफी सक्रिय हैं जिनका ठेका खत्म हो चुका है, रेत माफियाओं का सामने खनिज अमला इतनी पंगु बनकर रह गई जो खुलेआम अवैध रूप से रेत उत्खनन होने के बाद भी कार्रवाई करने के बजाए हाथ में हाथ धरे बैठी है।

वर्शन-

जिले में पूर्व में 30 रेत घाट स्वीकृति की गई थी जिसमें से 9 रेत घाट ही संचालित हो रही है 21 रेत खदानों का ठेका समाप्त हो चुका है ठेका समाप्त हो जाने के बाद भी यदि ऐसे ठेकेदार नदियों से रेत निकाल रहे हैं तो इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम निकलेगी और छापेमारी करेगी – आरके सोनी, प्रभारी जिला खनिज अधिकारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें