होम Chhattisgarh रायगढ़

शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री पर साइबर सेल और कोतरारोड़ पुलिस की टीम का छापा,120 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार……..

135

रायगढ़ / नव गठित सरकार ने द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाई के निर्देश पर पुलिस द्वारा जिले लगातार कार्यवाई की जा रही है,इसी कड़ी में साइबर सेल और कोतरारोड़ पुलिस की टीम द्वारा कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम कांटाहरदी के टीकाराम पटेल के घर छापा मारी कर 120 लीटर महुआ शराब,शराब बनाने की होममेड फैक्ट्री पर रखे 1040 किलो महुआ पास का नष्टीकरण कर जप्त किया गया 105 किलो गुड, इलेक्ट्रानिक तराजू, शराब बनाने के बर्तन आदि जपत कर आरोपी को गिरफ्तार किया है,

दरअसल पुलिस को लम्बे समय से ग्राम कांटाहरदी के टीकाराम पटेल द्वारा इलाके में अवैध शराब बेचने की शिकायत मिल रही थी,परन्तु कुछ सफेद्पोस लोगो द्वारा मिल रहे संरक्षण के चलते कारगर कार्यवाई नहीं हो पा रही थी, परन्तु नव गठित सरकार ने द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाई के निर्देश मिलते ही साइबर सेल और कोतरारोड़ पुलिस की टीम द्वारा टीकाराम पटेल घर छापेमारी की तो पुलिस टीम के होश ठिकाने आ गए क्योकि टीकाराम पटेल के घर पुलिस को अवेध शराब बनाने की फेक्ट्री मिली,

मामले में साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा ने बताया कि साइबर सेल एवं कोतरारोड़ पुलिस की संयुक्त टीम तैयार कर थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक विजय चेलक के नेतृत्व में टीम तैयार किये और कार्रवाई के लिए ब्रीफ कर ग्राम कांटाहरदी रवाना किया गया,

पुलिस टीम मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंची, दिवाल को होलकर अंदर प्रवेश किया गया जहां टीकाराम पटेल एक अलग से रूम तैयार कर रूम में एक्जास्ट लगाकर महुआ शराब बनाने होममेड मशीनें लगाकर रखा हुआ था ,मौके पर टीकाराम पटेल को तलब किया गया,

पुलिस टीम ने पूरे फैक्ट्री की तलाशी ली गई । जहां बड़े पैमाने पर जमीन अंदर ड्रम को गाड़ कर शराब तैयार करने महुआ पास को सड़ाया जा रहा था । पुलिस टीम ने मौके से तैयार किया हुआ 120 लीटर महुआ शराब कीमत करीब 12000/- रूपये, शराब बनाने का बर्तन (मशीन), 26 बोरी महुआ पास कुल 1040 किलो, 07 कार्टुन में रखा 105 किलो गुड, एक इलेक्ट्रानिक तराजू, एक छोटा तराजू और बाट को जप्त किया गया ।

थाना प्रभारी कोतरारोड़ विजय चेलक को मौके पर सामाग्री नष्टीकरण/जप्ती के लिये ट्रैक्टर मंगाना पड़ा, टीम ने नमक डालकर महुआ पास का नष्टीकरण किया और आरोपी टीकाराम पटेल और जप्त सामाग्री को थाने लाया गया । आरोपी टीकाराम पटेल पिता खेलकुमार पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी कांटाहरदी थाना कोतरारोड़ पर थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें