होम Chhattisgarh राजनांदगाव

सूनेपन का फायदा उठा सहकर्मी ने किया दुष्कर्म,पुलिस में मामला दर्ज–

85

राजनांदगाव /राजनांदगाव जिले से महिला बैंककर्मी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, महिला से दुष्कर्म उसके साथ काम करने वाले युवक ने किया है, युवक उसे किसी बहाने से साथ में ले गया था वहीं उसने मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है, इसके अलावा आरोपी ने महिला को धमकी भी दी कि यदि तुमने किसी को बताया तो मैं तुम्हें बदनाम करूंगा, फिर बार-बार उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा ,जिससे परेशांन होकर महिला ने मामले की जानकारी पुलिस को दी,जिसपर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,

मिली जानकारी के अनुसार एक 35 साल की शादीशुदा महिला डोंगरगढ़ इलाके के बैंक में काम करती है, वहीं उसके साथ में सहायक के रूप में प्रद्युमन नेताम भी पदस्थ था बताया जा रहा है कि प्रद्युमन और महिला बैंक के काम से साथ में ही आया जाया करते थे,

महिला ने शिकायत में बताया है कि नवंबर महीने भी आरोपी उसे किसी बहाने से ले गया था उसके बाद हम जैसे ही सुनसान इलाके में पहुंचे, उसने बाइक खड़ी कर दी और मुझसे जबरदस्ती करने लगा, इसके बाद उसने मुझसे जबरदस्ती दुष्कर्म किया, इस बीच मैंने उसका विरोध किया था लेकिन वह नहीं माना फिर उसने कहा कि यदि तुमने इस घटना की जानकारी किसी और को दी तो वो सब से बता देगा कि उसने तुमसे संबंध बनाया है,

पीडिता ने शिकायत में यह भी बताया कि उस घटना के बाद बार-बार आरोपी उससे शारीरिक संबंध बनाने कहता था, महिला ने भी लोकलाज के डर से किसी को भी इस बारे में जानकारी नहीं दी, मगर आरोपी के बार-बार जबरदस्ती करने के चलते उसे अब पुलिस से शिकायत की है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,और अब आगे की कार्यवाई जारी है..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें