होम राष्ट्रीय

बड़ी खबर:-कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर नोटों की गिनती पांचवे दिन भी जारी…

59

नई दिल्ली /ओड़िसा कांग्रेस सांसद धीरज साहू के खजाने में से अब तक 300 करोड़ की गिनती पूरी हो चुकी है, हालांकि ये आंकड़ा अभी और भी बढ़ेगा. ओडिशा में कुल 176 बैग में से अब तक 106 बैग की गिनती पूरी हो चुकी है, वहीं भी भी 70 बैग में भरे नोटों की गिनती बाकी हैं, उधर कांग्रेस ने धीरज से किनारा करते हुए जवाब मांगा है,

पिछले 5 दिनों से राजनीतिक दलों के साथ ही आम लोगों के बीच एक ही धन कुबेर की चर्चा हो रही है, जिसकी संपत्ती के खुलासे ने लोगों को न सिर्फ हैरत में डाल दिया बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर दिया, हम बात कर रहे हैं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू की चर्चा हो रही है,ओडिशा और झारखंड में धीरज साहू के ठिकानों पर आज पांचवें दिन भी इनकम टैक्स की रेड जारी है,

धीरज साहू के खजाने में से अब तक 300 करोड़ की गिनती पूरी हो चुकी है, हालांकि ये आंकड़ा अभी और भी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है,ओडिशा की बात करें, तो बताया जा रहा है कि कुल 176 बैग में से अब तक 106 बैग की गिनती पूरी हो चुकी है, वहीं अभी भी 70 बैग में भरे नोटों की गिनती बाकी हैं, फिलहाल धीरज के SBI बैंक में रुपयों की गिनती की जा रही है,

रेड के दौरान की अहम बातें…

  • धीरज साहू के ठिकानों से अब तक 300 करोड़ बरामद
  • 350 करोड़ से ज्यादा नकदी मिलने की संभावना
  • 4 दिन के बाद आज पांचवे दिन भी हो रही है नोटों की गिनती
  • एक ही ऑपरेशन में अब तक सबसे ज्यादा काला धन मिला
  • ओडिशा के सरकारी बैंक में जमा कराई जा रही है रकम

40 मशीनों से हो रही गिनती-कांग्रेस नेता नेता के इस रुपयों की फैक्ट्री को देखकर इंसान तो क्या शायद मशीनें भी हैरत में पड़ गई हैं. तभी तो नोटों की गिनती करते करते अब तक कई मशीनें भी खराब हो गई गई हैं. जिसके बाद भुवनेश्वर से नोट गिनने की नई मशीनों को मंगवाया गया. रेड कितनी बड़ी है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि रुपयों को गिनने के लिए 40 मशीनें लगाई गई हैं. वहीं इसमें 50 कर्मचारी इसके लिए लगाए गए हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें