रायगढ़/प्रदेश में भाजपा की शानदार वापसी पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद एवं नव निर्वाचित विधायक गोमती साय ने कहा मोदी की गारंटी की वजह से भूपेश सरकार का भरीसा टूट गया,सांसद एवम विधायक गोमती ने कहा प्रदेश की जनता ने मोदी सरकार की गारंटी सहित भाजपा की नीतियों पर भरोसा जताया है,
साथ ही मोदी एवम अमित शाह के सघन प्रचार ने आम जनता के मध्य मोदी के भरोसे को स्थापित किया है,सरगुजा संभाग में एक तरफा जीत का श्रेय भी उन्होंने महिलाओ के लिए महतारी वंदन योजना को देते हुए कहा मोदी सरकार ने महिलाओ के लिए 33% आरक्षण का विधेयक पास किया है,
यही वजह है कि प्रदेश भर की महिलाओ ने भाजपा के पक्ष मे एक तरफा मतदान लिया है,महिलाओ के एकतरफा वोटो ने प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई है,गोमती साय ने कहा इस धर्म युद्ध में कांग्रेस के कुशासन का अंत हुआ है, और भाजपा को मिला बड़ा दायित्व प्रदेश की दशा दिशा मे बदलाव करेगा,