होम राष्ट्रीय

अब तक 1760 करोड़ जब्त-2018 में इन 5 राज्यों से मिले कैश का 7 गुना ज्यादा–

80

नई दिल्ली/देश में अभी पांच राज्यों के चुनाव हो रहे है,दूसरे चरण के बाद तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होना है,चुनाव आयोग द्वारा चुनावी राज्यों सघन चैकिंग चलाई जा रही है,तेलांगाना के ही गच्ची बाउली से पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक कार से पांच करोड़ रुपए कैश बरामद किया है,

पुलिस ने सघन चैकिंग के दौरान पांच करोड़ कैश देखकर पुलिस भी हैरान हो गई, इसके बाद पुलिस टीम ने चालक से कैश के बारे में पूछा तो वह इसका हिसाब नहीं दे पाया,इसके बाद चालक सहित दो अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, बरामद कैश को आयकर विभाग को सौंप दिया गया,

चुनाव आयोग ने अब तक चैकिंग के दौरान 1760/- करोड़ रुपए जब्त किया है, ये आंकड़ा पांच राज्यों का है, इतनी बड़ी रकम पकड़ाने के बाद इसका कोई हिसाब नहीं है,चुनाव आयोग के अनुसार पिछले 2018 के चुनाव से यह रकम 7 गुना ज्यादा है,

चुनाव आयोग के मुताबिक, चुनाव ऐलान के बाद एमपी, मिजोरम, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान से 1760 करोड़ रुपये से ज्यादा की जब्ती की गई है, जबकि 2018 में इन्हीं राज्यों से 239.15 करोड़ रुपये की जब्ती हुई थी, इससे पहले गुजरात, हिमाचल, नगालैंड, मेघालय, त्रिपुरा और कर्नाटक में चुनाव आयोग ने 1400 करोड़ रुपये का बेहिसाब कैश जब्त किया था, यह पिछले चुनाव में जब्त किए गए कैश से 11 गुना था,,,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें