होम Chhattisgarh रायपुर

ब्रेकिंग – FST टीम ने कार से साढ़े तीन लाख रुपए किए बरामद–

60

रायपुर। रायपुर उत्तर में FST टीम में कार से साढ़े तीन लाख रुपए बरामद किए गए। यह कार नगदी समेत राजा तालाब के अर्जुन चौक के पास पकड़ी गई। पकड़े जाने पर कार चालक वाहन छोड़ कर दबे पांव भागा। बताया जा रहा है कि FST टीम को कार से राजनीतिक पार्टी के पॉपमलेट मिलने की सूचना थी। फ्लाइंग स्क्वाड ने कार जब्त कर सिविल लाइन थाना भेजा गया है।,

आपको बता दें कि यह कार बरामद के बाद FST टीम कार के मालिक की जानकारी में जुटी है। वहीं फरार कार चालक की भी जांच पड़ताल जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक नगद का उपयोग चुनाव में किए जाने की आशंका जताई जा रही है। वहीं बरामद किए साढ़े तीन लाख रुपए की भी जांच जारी है, कि ये पैसे कहां से और कैसे आए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें