होम Chhattisgarh रायगढ़

जनसंपर्क अभियान में श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक ने घर घर पहुंच, लोगो लिया कांग्रेस के पक्ष मतदान करने का आशीर्वाद…….

86

रायगढ़/ एक और जहा प्रकाश नायक के धुंआधार जनसंपर्क अभियान से विरोधियों के होश उड़े हुए है, वही दूसरी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमत सुषमा प्रकाश नायक के जन आशीर्वाद यात्रा ने उनकी मुश्किल और भी बढ़ा दी है,जो लगातार ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्रों में अपने जनसंपर्क अभियान के माध्यम से जन जन तक पहुंच कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रही है,

इसी तारतम्य में उन्होंने वार्ड क्रमांक 41 के सघन जनसंपर्क करते हुए लोगो को कांग्रेस की रीति नीति से अवगत कराते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई,बताना लाजमी होगा कि कांग्रेस द्वारा किसानों के हितों को मद्देनजर रखते हुए धान की कीमत 32 सौ रुपए प्रति क्विंटल करने की घोषणा की गई है,

इससे पूर्व भी कांग्रेस द्वारा प्रदेश में उनकी सरकार बनने के पूर्व कर्ज माफी और धान की कीमत में वृद्धि की बात कही गई थी,जिसे प्रदेश के कम की सरकार बनते ही पूरा किया गया,एक बार फिर कांग्रेस सरकार द्वारा कर्ज माफी के साथ मूल्य वृद्धि की बात घोषणा पत्र में की जा रही है,जिसे लेकर लोग आश्वशत नजर आ रहे है,

विरोधियों की बढ़ रही मुश्किलें- गौरतलब हो श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक लगातार कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने जनता से आशीर्वाद प्राप्त कर रही है,वही इस अभियान में विधायक प्रकाश नायक द्वारा किए गए विकास कार्यों एवम प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए गांव ,गरीब,युवा किसान,सियान के हितों में किए गए कार्यों का भी प्रतिषाद मिल रहा है,

इसके अलावा श्रीमती नायक की सहजता एवम सरलता भी लोगो को भा रही है,जिसे लेकर उनके आगमन पर न केवल लोग उनका स्वागत सत्कार कर रहे है,बल्कि उनकी मिलनसारिता की लोग मुक्तकंठ से प्रशंसा भी कर रहे है,

आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से नमिता पटेल ,रिंकी पांडे, संजुक्ता सिंह राजपूत, चंद्रकला पटेल,, लक्ष्मी कमल पटेल, रमेश पीताम्बर चंद्रशेखर, निराकार चौधरी दुर्गा पटेल, सुनील सिंह,मार्कण्डेय सिंह,वीरेंद्र पांडे,अमित सिंह,चंद्रशेखर चौधरी,अमृत,बबलू, बाबूदास सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम भारी संख्या में ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें