नारायणपुर /नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर क्षेत्र के कौशलनार में भाजपा नेता की हत्या कर दी गई, जानकारी के अनुसार भाजपा नेता जिला अध्यक्ष रतन दुबे को नक्सलियों ने धारदार हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया,
मिली जानकारी के अनुसार मामला नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर के कौशलनार का है, जहां चलती सभा के बीच जाकर नक्सलवादियों ने रतन दुबे को धार धार हथियारों से वार करके उनकी बेरहीमी सी हत्या कर दी,
हालांकि ये हत्याकांड किस वजह से हुई है यह बात अभी सामने नहीं आई-?
फ़िलहाल इनके मृत देह को नारायणपुर जिला अस्पताल पर लाया गया है,जहाँ अब पुलिस प्रक्रिया शुरू की जायेगी,