होम राष्ट्रीय

भैस ने कर दी अपने मालिक की हत्या, दहशत में परिजन………….

103

नई दिल्ली / मेरठ जिले में हस्तिनापुर के लतीफपुर में अचानक बिदके भैंसे ने अपने मालिक के सीने में लगातार टक्कर मारकर उसकी जान ले ली,इधर शोरशराबा होने पर लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई,और वहां के नज़ारे देख उनके होश फाख्ता हो गए,वही बिगड़े भैंसे से किसान को बचाने की कोई हिम्मत तक नहीं जुटा सका,

दरअसल क्षेत्र के गांव लतीफपुर निवासी चरण सिंह पुत्र नानू सिंह अपने भैंसे को बाजार ले जाने के लिए खोल रहा था कि अचानक भैंसा आक्रोशित हो गया और किसान के सीने पर लगातार टक्कर मारना शुरू कर दिया , इधर भैस की ठोकर से किसान बेहोश होकर जमीन पर गिर गया,जिसके बस वहां मौजूद दर्जनों लोग किसी तरह से भैंसे को काबू कर रस्सों में बांधा और किसान को गंभीर हालत में चिकित्सक के यहां लाया गया,

जहां चिकित्सक ने जाचं के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया, किसान के परिवार में तीन बेटे, एक बेटी है,फ़िलहाल भैंसे को लोगों ने कई रस्सों से बांधकर रखा हुआ है,वही घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोग पूरी तरह दहशत में है,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें