होम Chhattisgarh रायगढ़

प्रकाश नायक का डोर टू डोर जनसंपर्क लगातार जारी,जनसंपर्क अभियान में वार्ड क्रमांक 8,9,11 व 20 में पहुंच लिया जीत का आशीर्वाद……….

72

रायगढ़/ प्रकाश नायक का डोर टू डोर जनसंपर्क लगातार जारी है,जहा उनको आमजन का भारी समर्थन मिल रहा है,इसी तारतम्य में प्रकाश नायक द्वारा शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8,9,11 एवम 20 में घर घर पहुंच कांग्रेस को जीत के लिए आशीर्वाद मांगा,

जहा कांग्रेस को नीति रीति से प्रभावित लोगो ने जमकर प्रकाश नायक पर अपना प्यार और आशीर्वाद लुटाया,बताना लाजमी होगा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा जहा 5वर्ष पूर्व अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वायदों को पूरा कर आमजन के मन में अपनी एक गहरी अमिट छाप छोड़ी है,वही एक बार फिर इस मर्तबे चुनाव में कई महत्त्वपूर्ण घोषणा को गई,जिसमे गैस सिलेंडर में 5 सौ रुपए की सब्सिडी सहित मुफ्त शिक्षा का वायदा है,जिसे लेकर आमजन भी आश्वस्त नजर आ रहे है,

पुष्प वर्षा के साथ हो रहा स्वागत सत्कार- गौरतलब हो कि जनसंपर्क अभियान में घर घर पहुंच रहे प्रकाश नायक का लोगो द्वारा जबरदात स्वागत सत्कार किया जा रहा है,जहा ढोल नगाड़ों के साथ बकायदा फूलो की बारिश के साथ प्रकाश नायक का आवभगत किया जा रहा है,वही उनके साथ हर गली मोहल्लों से निकलकर लोगो का काफिला उनके जनसंपर्क अभियान में शामिल होकर प्रकाश नायक के प्रति अपनी आस्था जता रहे है,साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओ में भारी जोश और उत्साह भी देखने को मिल रहा है,
इनकी रही उपस्थिति- आयोजित कार्यक्रम में प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से महापौर श्रीमती जानकी काटजू,हरमीत घई,जगदीश मेहर,श्रीमती रुक्मणि साहू,श्रीमती रानी चौहान,शाखा यादव,हरेराम तिवारी, विकास ठेठवार,मनीष देवांगन,दयाराम धुर्वे,प्रभात साहू,आरिफ हुसैन,आशीष जायसवाल,संदीप अग्रवाल,असरफ खान,मदन महंत,शेख ताजीम,राकेश चौधरी,राकेश पांडे,विजय यादव,आशीष केसरी,वसीम खान,जयदेव मित्रा,सत्यनारायण शर्मा,अशोक थामस,अनुज बानी,सुमित सिंह,शिव चौहान, सजन श्रीवास, सोनू पुरोहित,अजय शिकारी,अहमद मिर्जा सहित भारी संख्या में कांग्रेसिज़न एवम गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें